यह ख़बर 07 जनवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

सीजेआई ने लिखी हाईकोर्टों को चिट्ठी, बोले फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाएं

खास बातें

  • सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अल्तमश कबीर ने देश की तमाम हाईकोर्टों को चिट्ठी लिखकर कहा है कि महिलाओं से जुड़े मामलों में फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाए।
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अल्तमश कबीर ने देश की तमाम हाईकोर्टों को चिट्ठी लिखकर कहा है कि महिलाओं से जुड़े मामलों में फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाए।

प्रधान न्यायाधीश ने महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की सुनवाई के लिए सभी उच्च न्यायालयों से तुरंत त्वरित अदालतें गठित करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि ऐसे मामलों की तेजी से सुनवाई हो। दिल्ली में बलात्कार और युवती की नृशंस हत्या का जिक्र करते हुए प्रधान न्यायाधीश अलतमस कबीर ने की टिप्पणी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

चिट्ठी में सीजेआई ने कहा कि सत्र न्यायालयों को ही फास्ट ट्रैक कोर्ट में तब्दील कर दिया जाना चाहिए। गौरतलब है कि सत्र न्यायालयों में अकसर महिलाओं से संबंधित अपराधों का मुकदमा चलता है।