'महाभारत' की 'द्रौपदी' रूपा गांगुली राज्‍यसभा में लेंगी नवजोत सिंह सिद्धू की जगह

'महाभारत' की 'द्रौपदी' रूपा गांगुली राज्‍यसभा में लेंगी नवजोत सिंह सिद्धू की जगह

रूपा गांगुली की फाइल फोटो

खास बातें

  • इस साल बंगाल चुनावों में रूपा गांगुली ने अपना पहला चुनाव लड़ा
  • उसमें वह तृणमूल कांग्रेस के लक्ष्‍मीरतन शुक्‍ला से हार गई थीं
  • पिछले साल गांगुली ने बीजेपी ज्‍वाइन की थी
नई दिल्‍ली:

क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा राज्‍यसभा की सदस्‍यता से इस्‍तीफा देने के बाद बीजेपी ने उनकी जगह उच्‍च सदन के लिए अभिनेत्री रूपा गांगुली को पार्टी की तरफ से नामांकित किया है. गौरतलब है कि चार महीने पहले ही बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से रूपा गांगुली ने अपना पहला चुनाव लड़ा था, लेकिन तृणमूल कांग्रेस उम्‍मीदवार एक अन्‍य पूर्व क्रिकेटर लक्ष्‍मीरतन शुक्‍ला से हार गई थीं.

उल्‍लेखनीय है कि रूपा गांगुली लोकप्रिय टीवी धारावाहिक 'महाभारत' में 'द्रौपदी' का किरदार निभाकर सुर्खियों में आई थीं. अभी पिछले साल ही वह बीजेपी में शामिल हुई हैं और उसके बाद कई कारणों से सुर्खियों में रही हैं.

अप्रैल में बंगाल चुनावों में वोटिंग वाले दिन उनको हावड़ा उत्‍तर सीट पर तृणमूल कांग्रेस की समर्थक एक महिला को थप्‍पड़ जड़ते हुए कैमरे में कैद किया गया था. गांगुली हावड़ा उत्‍तर से ही बीजेपी की प्रत्‍याशी थीं.

उसके अगले महीने तृणमूल कांग्रेस के कथित कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया था, जिसके चलते उनके सिर पर चोटें आई थीं.

संसद में रूपा गांगुली, एक्‍टर रेखा और सुरेश गोपी की कतार में शामिल होंगी. केरल के एक्‍टर सुरेश गोपी को अप्रैल में नवजोत सिंह सिद्धू के साथ राज्‍यसभा के लिए नामांकित किया गया था.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com