यह ख़बर 24 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

पश्चिम बंगाल : फूड प्वाइजनिंग से एक छात्रा की मौत, 49 बीमार

खास बातें

  • पश्चिम बंगाल के बधर्मान जिले के दुर्गापुर में फूड प्वाइजनिंग की वजह से 49 छात्राएं बीमार हो गई हैं, जिनमें से एक छात्रा की मौत हो गई है।
कोलकोता:

पश्चिम बंगाल के बधर्मान जिले के दुर्गापुर में फूड प्वाइजनिंग की वजह से 49 छात्राएं बीमार हो गई हैं, जिनमें से एक छात्रा की मौत हो गई है।

बीमार हुई सभी लड़कियों को दुर्गापुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीमार छात्राओं में से तीन की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।

ये सभी छात्राएं पंडित रघुनाथ मुरमू मेमोरियल ट्राइबल स्कूल की हैं।
 
गौरतलब है कि शनिवार रात स्कूल के हॉस्टल में खाना खाने के बाद छात्राओं की तबियत बिगड़ने लगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यहां के खाने में मिलावट की बात सामने आ रही है हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। अभी तक इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है।