ग्राउंड जीरो रिपोर्ट : लहलहाती फसल हो गई बरबाद, किसान खुदकुशी को मजबूर

ग्राउंड जीरो रिपोर्ट : लहलहाती फसल हो गई बरबाद, किसान खुदकुशी को मजबूर

महाराष्ट्र के मराठवाडा में सोने जैसी फसल होने के बावजूद वहां किसानों के हालात खस्ता है। किसान खुदकुशी करने को मजबूर हैं। तस्वीरों में देखें सूरत-ए-हालात...

मराठवाडा में मौसमी और कपास की शानदार फसल हुआ करती थी। लेकिन फिलहाल हालात ऐसे हैं कि खड़ी फसल बरबाद हो चुकी है।


बारिश भी अब जाकर हुई है। देर से हुई बारिश के चलते कपास की फसल पूरी तरह से बरबाद हो गई। यह हल्की बारिश कपास की फसल के लिए किसी की मतलब नहीं है।
 

किसान खेत में काम तो कर रहे हैं, लेकिन उसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है।

सूखे के चलते इस इलाके में पानी की काफी परेशानी है। जो पानी मिल रहा है, वह गंदा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com