यह ख़बर 09 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

टोपी पहनकर आए सीएम शिवराज ने मुस्लिमों को दी ईद की बधाई

खास बातें

  • गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के टोपी नहीं पहनने के फैसले से अलग मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को ईदगाह में टोपी पहनकर मुस्लिमों को ईद की बधाई दी।
भोपाल:

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के टोपी नहीं पहनने के फैसले से अलग मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को ईदगाह में टोपी पहनकर मुस्लिमों को ईद की बधाई दी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी भी टोपी पहनकर ईदगाह पहुंचे और उन्होंने एक ही मंच से मुस्लिमों को बधाई दी।

हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब चौहान ने टोपी पहनी हो। दो दिन पहले भी उन्होंने मुख्यमंत्री निवास पर रोजा इफ्तार का आयोजन किया था और उस समय भी उन्होंने टोपी पहनी थी।
इसके अलावा वे हर साल ही टोपी पहनकर ईद की बधाई देते आते हैं। इस अवसर पर ईदगाह में मौजूद फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रशंसा करते हुए कहा कि टोपी पहनने से किसी का धर्म नहीं बदलता।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि दूसरे मुख्यमंत्रियों को भी शिवराज से प्रेरणा लेनी चाहिए।