एचडी कुमारस्वामी के बेटे की शादी में लॉकडाउन के नियमों की उड़ी धज्ज‍ियां तो कुमार विश्वास ने कह दी यह बात...

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी की शादी कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता की भतीजी से एक फार्म हाउस में संपन्न हुई. इस शादी में लॉकडाउन के सारे नियमों की धज्जियां उड़ाई गयी.

एचडी कुमारस्वामी के बेटे की शादी में लॉकडाउन के नियमों की उड़ी धज्ज‍ियां तो कुमार विश्वास ने कह दी यह बात...

कुमार विश्वास (फाइल फोटो)

खास बातें

  • कुमार विश्वास का कुमारस्वामी पर हमला
  • कुमारस्वामी के बेटे की शादी में तोड़ा गया नियम
  • कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री हैं कुमारस्वामी
नई दिल्ली :

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी की शादी कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता की भतीजी से एक फार्म हाउस में संपन्न हुई. इस शादी में लॉकडाउन के सारे नियमों की धज्जियां उड़ाई गयी. तक़रीबन सवा सौ मेहमानों को प्रशासन ने इस शादी में आने की इजाजत दी थी. ड्रोन से ली गई तस्वीरें मीडिया को दी गई हैं. जिसमें थोड़ा बहुत सोशल डिस्टैसिंग तो दिख रही है लेकिन मास्क किसी के चेहरे पर भी नही थी. अब इस मामले को लेकर लोगों की तरफ से कई तरह के बयान आ रहे हैं. कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर तंज कसा है.

कुमार विश्वास ने कहा है  "सामान्य भारतीय कठोर अनुशासन में घरों में क़ैद होकर देश बचाने की तपस्या कर रहा है और ये नमूने उत्सव कर रहे हैं  ? और महान बात तो यह है कि, इन नमूनों को हमने देश-प्रदेश-लोकसभा-राज्यसभा सब तरह की ताक़तें दीं है? आगे भी देंगे ही...हम ना सुधरे...ना सुधरेंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि भारत में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है और किसी भी तरह के समारोह करने की इजाजत नहीं दी गयी है. हालांकि मामला बिगड़ने के बाद कुमारस्वामी की पार्टी जेडीएस के प्रवक्ता तनवीर अहमद ने कहा है कि शादी  6 महीने पहले एस्ट्रोलॉजी के हिसाब से तय हुई थी. वहीं मिल रही जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 42 गाड़ियों और 120 मेहमानों की इजाज़त दी थी लेकिन कहा जा रहा है कि इससे कहीं ज्यादा लोग शादी में मौजूद थे. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत