यह ख़बर 11 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

आयकर अधिकारियों ने लीलावती अस्पताल की तलाशी ली

खास बातें

  • आयकर अधिकारियों ने बताया कि उपनगरीय बांद्रा इलाके में स्थित इस चर्चित अस्पताल के बायो मेडिकल, खरीद और फार्मा विभाग की तलाशी ली।
Mumbai:

आयकर विभाग के अधिकारियों ने लीलावती अस्पताल के ट्रस्टियों और मालिक की ओर से की गई वित्तीय अनियमितता के आरोप में अस्पताल परिसर की तलाशी ली। अधिकारियों ने बताया कि उपनगरीय बांद्रा इलाके में स्थित इस चर्चित अस्पताल के बायो मेडिकल, खरीद और फार्मा विभाग की तलाशी ली। उच्चतम न्यायालय ने इस अस्पताल के ट्रस्टियों की कथित अनियमितता की जांच के लिए दायर याचिका पर पिछले सप्ताह केंद्र और भारतीय रिजर्व बैंक को नोटिस जारी किया था। दिल्ली के रहने वाले याचिकाकर्ता हर्ष रघुवंशी ने याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि अस्पताल के ट्रस्टी प्रबोध मेहता, रश्मि मेहता, चेतन मेहता और भाविन मेहता ने बेइमानी से धन निकाला है। उन्होंने कहा कि इन ट्रस्टियों ने अस्पताल से बेइमानी से पैसा निकालकर हवाला के जरिए मॉरिशस समेत विदेशी बैंकों में जमा किया।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com