भारत-ईयू ने आतंकवाद के मुकाबले के लिए संबंधों को गहरा करने का संकल्प लिया

एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को ईयू नेताओं के साथ संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘हम अपने सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने और आतंकवाद के खिलाफ साथ काम करने पर सहमत हुए हैं.

भारत-ईयू ने आतंकवाद के मुकाबले के लिए संबंधों को गहरा करने का संकल्प लिया

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

खास बातें

  • हमने आतंकवाद निरोधी एक संयुक्त घोषणा पत्र को स्वीकार किया है.
  • भारत-ईयू का ये 14वां शिखर सम्मेलन था.
  • मोदी ने कहा हम आतंकवाद के खिलाफ साथ काम करने पर सहमत हुए हैं.
नई दिल्ली:

भारत और यूरोपीय यूनियन ने शुक्रवार को वैश्विक प्रतिबंधित आतंकवादियों और मुंबई के 26/11 हमले के मास्टर माइंड हाफीज सईद, जकी उर रहमान लखवी और दाऊद इब्राहिम के खिलाफ ‘निणार्यक और ठोस कार्रवाई’ करके आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए सहयोग को और गहरा करने का शुक्रवार को संकल्प लिया. भारत-ईयू 14वें शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष डोनाल्ड फ्रांसिसज़र टस्क और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन-क्लाउड जुंकर ने ‘ आतंकवाद का मुकाबला करने में सहयोग पर एक संयुक्त बयान’ को आत्मसात किया जो उनके सामरिक और सुरक्षा सहयोग को गहरा करने की कोशिश करता है.

एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को ईयू नेताओं के साथ संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘हम अपने सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने और आतंकवाद के खिलाफ साथ काम करने पर सहमत हुए हैं.

यह भी पढ़ें : सिमी आतंकियों के फरार होने की जांच एनआईए करेगी : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

हम इस मुद्दे पर न केवल द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करेंगे बल्कि बहुराष्ट्रीय मंच पर हमारे सहयोग और समन्वय को भी बढ़ाएंगे.’ टस्क ने कहा, ‘हमने आतंकवाद निरोधी एक संयुक्त घोषणा पत्र को स्वीकार किया है जिसमें हम हिंसक चरमपंथ और कट्टरता को रोकने पर खासतौर पर ऑनलाइन और विदेशी आतंकी लड़कों, आतंकवादी वित्त पोषण तथा हथियार आपूर्ति से प्रभावी तरीके से निपटने पर सहमत हुए हैं.

VIDEO : दाऊद का भाई इक़बाल कासकर 8 दिन की पुलिस हिरासत में​
बाद में विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) रूचि घनश्याम ने संवाददाताओं को बताया कि यह पहली बार है कि ईयू भारत-ईयू दस्तावेज में न सिर्फ आतंकवादी संस्थाओं बल्कि आतंकवादियों का जिक्र करने पर सहमत हुआ है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com