यह ख़बर 26 अक्टूबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

यात्रा परामर्श वापस ले ऑस्ट्रेलिया : भारत

खास बातें

  • सूत्रों ने बताया कि सीएचओजीएम समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने गए विदेश मंत्री कृष्णा ने ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री रड से बातचीत की।
पर्थ:

अपने खिलाफ जारी किए गए यात्रा परामर्श पर गंभीर रूख अपनाते भारत ने बुधवार को यह मुद्दा ऑस्ट्रेलिया के साथ उठाया और इसे वापस लेने का आग्रह किया जिसमें असंगत भाषा का इस्तेमाल किया गया है और जोकि मौजूदा पर्यटन चलन के उलट है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीएचओजीएम समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने गए विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री केविन रड से बातचीत की और इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की। कृष्णा ने भारत की यात्रा करने वाले सैलानियों के लिए जारी यात्रा परामर्श को वापस लेने को कहा। उन्होंने रड से कहा, इन परामर्श में इस्तेमाल की गई भाषा असंगत है और भारत में पर्यटन के मौजूदा चलन के विपरीत है। कृष्णा को रड ने बताया कि ये नियमित परामर्श हैं। उन्होंने कहा, भारत के साथ साझा करने के लिए हमारे पास कोई विशेष चेतावनी की सूचना नहीं है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, कृष्णा के इस मुद्दे को कनाडा और न्यूजीलैंड के विदेश मंत्रियों के साथ भी उठाए जाने की संभावना है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com