
भारत में थम रही कोरोना की रफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामले पिछले कुछ दिनों से लगातार 20,000 से नीचे बने हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 14,849 नए COVID-19 केस दर्ज किए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1.06 करोड़ हो गए. दूसरी ओर, बीते 24 घंटों में 155 मरीज़ों की खतरनाक वायरस की वजह से मौत हुई है. देश में कोरोनावायरस अब तक 1,53,339 लोगों की जान ले चुका है. इस बीच,भारत में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है.
यह भी पढ़ें
भारत में कोरोनावायरस केस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 16,577 नए COVID-19 केस, 120 की मौत
भारत में कोरोनावायरस केस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 13,742 नए COVID-19 केस, 104 की मौत
भारत में कोरोनावायरस केस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 10,584 नए COVID-19 केस, 78 की मौत
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 15,948 है जबकि अब तक कुल 1,03,16,786 मरीज़ कोविड-19 को मात देने में सफल रहे हैं. रोजाना दर्ज होने वाले नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाली मरीज़ों की संख्या अधिक होने की वजह से कोरोना के एक्टिव केस में कमी आई है. देश में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 1.84 लाख रह गए हैं. रिकवरी रेट यानी संक्रमण मुक्त होने की दर 96.83 प्रतिशत है जबकि एक्टिव मरीज़ 1.73 प्रतिशत रह गए हैं. मृत्यु दर 1.43 फीसदी और पॉजिटिविटी रेट (टेस्ट के दौरान संक्रमित निकलने की दर) 1.89 प्रतिशत है.
टेस्टिंग के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो पिछले 24 घंटों में 7,81,752 टेस्ट किए गए जबकि अब तक देश में कुल 19,17,66,871 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है.
कोरोना महामारी के बीच भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भी चल रहा है. 23 जनवरी तक कुल 15,82,201 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. 23 जनवरी को 1,91,609 टीके लगे. अब तक 8 दिनों में रोज़ाना औसत 1,97,775 टीके लग रहे हैं.
पिछले 24 घंटे में नए मामले-14,849
अब तक कुल मामले-1,06,54,533
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 15,948
अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 1,03,16,786
पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 155
अब तक हुई कुल मौत- 1,53,339
एक्टिव मामले- 1,84,408