India Coronavirus : पिछले 44 दिनों से लगातार संक्रमितों से अधिक है ठीक होने वाले मरीजों की संख्या

India Coronavirus : देश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या गिरकर 4.65 लाख तक आ चुकी है. पिछले 24 घंटों में 43,851 COVID-19 के मरीज ठीक हुए हैं, इसके मुकाबले दर्ज होने वाले नए मामलों की संख्या 30,548 रही है. इसका मतलब है कि ठीक होने वाले केसों की संख्या नए मामलों से 13,303 ज्यादा रही.

India Coronavirus : पिछले 44 दिनों से लगातार संक्रमितों से अधिक है ठीक होने वाले मरीजों की संख्या

कोरोना का रिकवरी रेट हाई है और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

India Coronavirus Updates : भारत में कोरोनावायरस के दर्ज हो रहे नए मामलों में गिरावट देखी जा रही है, हालांकि, वायरस पर अब भी पूरी तरह से नियंत्रण हासिल नहीं किया जा सका है, वहीं चिंता की बात दिल्ली में बढ़ते मामले भी हैं. लेकिन इस बीच में एक ट्रेंड देखने को मिल हा है, जो काफी राहत भरी बात है. देश में लगातार 44 दिनों से कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए संक्रमण के मामलों से कम हैं, यानी कि जितने नए मरीज संक्रमित हो रहे हैं, उससे ज्यादा लोग ठीक हो रहे हैं.

देश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या गिरकर 4.65 लाख तक आ चुकी है. पिछले 24 घंटों में 43,851 COVID-19 के मरीज ठीक हुए हैं, इसके मुकाबले दर्ज होने वाले नए मामलों की संख्या 30,548 रही है. इसका मतलब है कि ठीक होने वाले केसों की संख्या नए मामलों से 13,303 ज्यादा रही. देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 4,65,478 है.

बता दें कि सोमवार को पिछले चार महीनों मे सबसे कम नए केस दर्ज किए गए. 16 नवंबर की सुबह तक पिछले 24 घंटों में 30,548 नए केस दर्ज किए गए थे. यह इसलिए भी अहम है क्योंकि अमेरिका और यूरोप के कई देशों में कोरोना के नए मामलों में हर दिन बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

यह भी पढ़ें: ‘‘इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत'' में कोविड टीका उपलब्ध हो जायेगा: टीका निर्माता

भारत में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 93.27% पर पहुंच गया है. देश में अब तक कोरोना से 82,49,579 लोग ठीक हो चुके हैं.

पिछले 24 घंटों में ठीक हो चुके कुल मामलों में से 78.59% मामले 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं. शीर्ष तीन पर दिल्ली (7,606), केरल (6,684) और पश्चिम बंगाल (4,480) हैं. नए दर्ज मामलों में से 76.63% केस 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं. वहीं, मौतों में से 78.85% मौतें 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में हुई हैं.

Video: देश में 4 महीने के बाद 1 दिन में सबसे कम केस दर्ज

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com