भारत में थमी कोरोना की रफ्तार! 29 दिन में बढ़े आखिरी 10 लाख मरीज़, कुल केस 1 करोड़ पार

Coronavirus Cases Updates: 20 नवंबर को कोरोना के कुल मामले 90 लाख के पार थे. 19 दिसंबर यानी आज संक्रमण के मामले एक करोड़ के ऊपर पहुंच गए. 90 लाख से एक करोड़ (10 लाख केस) मामले पहुंचने में 29 दिन लगे. यह संकेत है कि देश में कोरोना की रफ्तार थमी है.

भारत में थमी कोरोना की रफ्तार! 29 दिन में बढ़े आखिरी 10 लाख मरीज़, कुल केस 1 करोड़ पार

Coronavirus Cases in India: देश में कोरोना के रोजाना आने वाले केसों की संख्या में आ रही गिरावट (फाइल फोटो)

खास बातें

  • पिछले 24 घंटे में 29,885 मरीज़ ठीक हुए
  • अब तक कुल 95 लाख से ज्यादा मरीज़ वायरस को हराने में कामयाब
  • रिकवरी रेट 95.46 प्रतिशत है, जो अब तक सबसे ज़्यादा है
नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कुल मामले एक करोड़ के पार पहुंच गए हैं. भारत ने 325 दिनों में 1 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. इसी साल 30 जनवरी को देश में पहला COVID मामला सामने आया था. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो पता चलता है कि देश में कोरोना का कहर तो दिख रहा है, लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी जरूर हुई. आखिरी 10 लाख केस दर्ज होने में 29 दिन का समय लगा. 20 नवंबर को कोरोना के कुल मामले 90 लाख के पार थे. 19 दिसंबर यानी आज संक्रमण के मामले एक करोड़ के ऊपर पहुंच गए. 90 लाख से एक करोड़ (10 लाख केस) मामले पहुंचने में 29 दिन लगे. यह संकेत है कि देश में कोरोना की रफ्तार थमी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों यानी एक दिन में 25,152 नए COVID मामले दर्ज होने के साथ संक्रमण के कुल मामले 1,00,04,599 हो गए हैं. वहीं, बीते 24 घंटों में 347 लोगों की वायरस की वजह से मौत हुई है. अब तक कुल 1,45,136 मरीज़ों की कोरोना के चलते जान जा चुकी है.

चार्ट से समझिए कोरोना की रफ्तार  

COVID-19 केस एक करोड़ पार, आखिरी 10 लाख केस 29 दिन में
COVID-19, यानी कोरोनावायरस से फैलने वाली महामारी का प्रकोप पिछले एक साल से दुनियाभर में आतंक मचाए हुए है... हिन्दुस्तान में इस रोग की चपेट में आने वालों की तादाद 10 लाख, यानी 10,00,000 तक पहुंचने में 169 दिन का समय लगा था, लेकिन उसके बाद गति बढ़ती चली गई, और एक वक्त ऐसा आया, जब देश में 10 लाख मामले सिर्फ 11 दिन में जुड़ गए... फिलहाल कोरोनावायरस के नए मामलों की तादाद कुछ कम होती जा रही है, और अब 90 लाख से एक करोड़ केस तक पहुंचने में 29 दिन का समय लगा है, और भारत में कुल एक करोड़ पुष्ट कोविड-19 मामले सामने आने में कुल 324 दिन लगे हैं...
तिथिकुल मामलेसमय लगा
17 जुलाई10,03,832169 दिन
7 अगस्त20,27,07421 दिन
23 अगस्त30,44,94016 दिन
5 सितंबर40,23,17913 दिन
16 सितंबर50,20,35911 दिन
28 सितंबर60,74,70212 दिन
11 अक्टूबर70,53,80613 दिन
29 अक्टूबर80,40,20318 दिन
20 नवंबर90,04,36522 दिन
19 दिसंबर1,00,04,59929 दिन

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 29,885 मरीज़ ठीक हुए है जबकि अब तक कुल 95 लाख से ज्यादा मरीज़ वायरस को हराने में कामयाब रहे हैं. देश में कोरोना के एक्टिव मामले घटकर 3,08,751 रह गए हैं. कोरोना से रिकवरी दर ऊंचे स्तर पर बना हुआ है. रिकवरी रेट 95.46 प्रतिशत है, जो अब तक सबसे ज़्यादा है. वहीं, एक्टिव मरीज़ 3.08 प्रतिशत हैं, जो अब तक सबसे कम है.

वीडियो: भारत में कोरोनावायरस के मामले 1 करोड़ पार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com