पिछले 5 दिनों से दुनिया में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा नए मामले भारत में, ये हैं आंकड़े

8 अगस्त को अमेरिका में कोरोना के 55 हजार 318 केस सामने आए. जबकि ब्राजील में यह संख्या 53 हजार 139 थी. वहीं भारत में ये आंकड़ा एक बार फिर सबसे ज्यादा रहा.

पिछले 5 दिनों से दुनिया में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा नए मामले भारत में, ये हैं आंकड़े

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21,53,010 हो गई है.

नई दिल्ली:

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले नहीं थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले पांच दिनों से लगातार दुनिया में सबसे ज्यादा नए मामले भारत (Coronavirus India Report) में रिपोर्ट हो रहे हैं. WHO के आंकड़ों के मुताबिक, 1 अगस्त से 8 अगस्त तक के जारी आंकड़ों में भारत में पांच दिन 4, 5, 6, 7 और 8 अगस्त को COVID-19 के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. 8 अगस्त को अमेरिका में कोरोना के 55 हजार 318 केस सामने आए. जबकि ब्राजील में यह संख्या 53 हजार 139 थी. वहीं भारत में ये आंकड़ा एक बार फिर सबसे ज्यादा रहा. 8 अगस्त को भारत में 61 हजार 537 नए कोरोना केस समाने आए जो अपने आपने तो एक रिकॉर्ड है ही साथ ही पिछले 5 दिनों के दौरान ये अमेरिका और ब्राजील से भी ज्यादा है.

WHO के आंकड़ों के अनुसार, 1 अगस्त को अमेरिका में कोरोना के 67 हजार 823 मामले, ब्राजील में 57 हजार 837 और भारत में 57 हजार 118 मामले सामने आए. 2 अगस्त को अमेरिका में 67 हजार 499 मामले, ब्राजील में 52 हजार 383 और भारत में 54 हजार 735 मामले सामने आए. 3 अगस्त को अमेरिका में 58 हजार 388 मामले, ब्राजील में 45 हजार 392 और भारत में कोरोना के 52 हजार 972 मामले सामने आए.

अखिलेश यादव का योगी पर निशाना, कहा- कोरोना से निपटने में नाकाम साबित हो रही है यूपी सरकार

वहीं 4 अगस्त को अमेरिका में कोरोनावायरस के 47 हजार183 देखने को मिले तो वहीं ब्राजील में ये आंकड़ा 25 हजार 800 था और  भारत में 52 हजार 050 लोग वायरस से संक्रमित मिले.  5 अगस्त के दिन अमेरिका में कोरोना के 49 हजार 151 केस सामने आए. इस दिन ब्राजील में 16 हजार 641 केस मिले लेकिन भारत में 52 हजार 509 मामले सामने आए.

6 अगस्त को भी आंकड़े कुछ ऐसे ही रहे, अमेरिका में कोरोना के 49 हजार 629 मामले सामने आए, ब्राजील में  ये आंकड़ा 51 हजार 603 रहा और भारत में 56 हजार 282 लोग संक्रमित मिले.  7 अगस्त की बात करें तो अमेरिका में 53 हजार 373 मामले, ब्राजील में 57 हजार 152  और भारत में 62 हजार 538 मामले सामने आए थे.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1404 नए मामले आए सामने, रिकवरी रेट 89.75% हुआ

रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21,53,010 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 64,399 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान देश में 861 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. 14,80,884 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक कुल 43,379 लोगों की जान गई है. 

भारत में एक दिन में कोरोनावायरस के सर्वाधिक मामले आए सामने
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com