रविवार से शुरू हो रहा रमज़ान, दिल्ली जामा मस्जिद के प्रवक्ता ने दी जानकारी

रोजा रखने वाले लोगों के लिए 'सहरी' (सूर्योदय से पहले का भोजन) शनिवार रात से शुरू होगा.

रविवार से शुरू हो रहा रमज़ान, दिल्ली जामा मस्जिद के प्रवक्ता ने दी जानकारी

रमजान इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना होता है... (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली:

रमज़ान का पवित्र महीना रविवार से शुरू होगा. दरअसल, शुक्रवार को चांद नहीं दिखा.

दिल्ली के जामा मस्जिद के प्रवक्ता ने बताया कि अभी तक चांद नहीं दिख पाया है इसलिए 'रोजा' शनिवार से शुरू नहीं होगा. 

वहीं, रोजा रखने वाले लोगों के लिए 'सहरी' (सूर्योदय से पहले का भोजन) शनिवार रात से शुरू होगा.

गौरतलब है कि रमज़ान इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना होता है, जब मुसलमान सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक भोजन-पानी के बिना रहते हैं और मस्जिदों में सामूहिक नमाज में शामिल होते हैं.

(इनपुट भाषा से)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com