भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 96,424 नए COVID-19 केस, कोरोनावायरस से 1,174 की मौत

अकेले सितंबर महीने में अब तक 15,93,432 नए कोरोना मामले सामने आ चुके हैं और 19,903 लोगों की जान जा चुकी है. 

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 96,424 नए COVID-19 केस, कोरोनावायरस से 1,174 की मौत

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 52 लाख के पार (फाइल तस्वीर)

खास बातें

  • देश मे कोरोना के कुल मामले 52 लाख पार हुए
  • बीते 24 घंटों में 96,424 नए मामले सामने आए
  • बीते 24 घंटों में 1174 मरीजों की मौत
नई दिल्ली:

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. देश में COVID-19 के कुल मामले 52 लाख के पार पहुंच गए हैं. अकेेले सितंबर महीने में अब तक करीब 16 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 96,424 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ  कुल संक्रमितों की संख्या 52,14,677 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 1174 मरीज़ों की वायरस की वजह से मौत हुई है. देश में अब तक COVID-19 से 84,372 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 10,17,754 हो गई है.

आंकड़ों के मुताबिक, अकेले सितंबर महीने में अब तक 15,93,432 नए कोरोना मामले सामने आ चुके हैं और 19,903 लोगों की जान जा चुकी है. 2 सितंबर से अब तक रोज़ाना 1000 से ज़्यादा लोग देश मे कोरोना से मर रहे हैं. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि देश में अब तक 41 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना महामारी को मात देने में कामयाब हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 87,472 मरीज़ ठीक हुए हैं. यह एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों का अब तक सबसे बड़ा है.

COVID-19 के 52 लाख मामले 232 दिन में
कोरोनावायरस और उससे फैलने वाली महामारी, यानी COVID-19 का प्रकोप पिछले कई महीनों से दुनियाभर में आतंक मचाए हुए है... हिन्दुस्तान में इस रोग की चपेट में आने वालों की तादाद एक लाख, यानी 1,00,000 तक पहुंचने में 110 दिन का समय लगा था, लेकिन उसके बाद गति बढ़ती चली गई, और अब देश में एक लाख केस सिर्फ एक-दो दिन में जुड़ते जा रहे हैं... भारत को 52 लाख पुष्ट मामलों का आंकड़ा पार करने में कुल 232 दिन लगे हैं...
तिथिकुल मामलेसमय लगा
19 मई1,01,139110 दिन
3 जून2,07,61515 दिन
13 जून3,08,99310 दिन
21 जून4,10,4618 दिन
27 जून5,08,9536 दिन
2 जुलाई6,04,6415 दिन
7 जुलाई7,19,6655 दिन
11 जुलाई8,20,9164 दिन
14 जुलाई9,06,7523 दिन
17 जुलाई10,03,8323 दिन
20 जुलाई11,18,0433 दिन
23 जुलाई12,38,6353 दिन
25 जुलाई13,36,8612 दिन
27 जुलाई14,35,4532 दिन
29 जुलाई15,31,6692 दिन
31 जुलाई16,38,8702 दिन
2 अगस्त17,50,7232 दिन
3 अगस्त18,03,6951 दिन
5 अगस्त19,08,2542 दिन
7 अगस्त20,27,0742 दिन
9 अगस्त21,53,0102 दिन
10 अगस्त22,15,0741 दिन
12 अगस्त23,29,6382 दिन
14 अगस्त24,61,1902 दिन
15 अगस्त25,26,1921 दिन
17 अगस्त26,47,6632 दिन
18 अगस्त27,02,7421 दिन
20 अगस्त28,36,9252 दिन
21 अगस्त29,05,8231 दिन
23 अगस्त30,44,9402 दिन
24 अगस्त31,06,3481 दिन
26 अगस्त32,34,4742 दिन
27 अगस्त33,10,2341 दिन
29 अगस्त34,63,9722 दिन
30 अगस्त35,42,7331 दिन
31 अगस्त36,21,2451 दिन
2 सितंबर37,69,5292 दिन
3 सितंबर38,53,4061 दिन
4 सितंबर39,36,7471 दिन
5 सितंबर40,23,1791 दिन
6 सितंबर41,13,8111 दिन
7 सितंबर42,04,6131 दिन
9 सितंबर43,70,1282 दिन
10 सितंबर44,65,8631 दिन
11 सितंबर45,62,4141 दिन
12 सितंबर46,59,9841 दिन
13 सितंबर47,54,3561 दिन
14 सितंबर48,46,4271 दिन
15 सितंबर49,30,2361 दिन
16 सितंबर50,20,3591 दिन
17 सितंबर51,18,2531 दिन
18 सितंबर52,14,6771 दिन

भारत में कोरोना रिकवरी रेट 78.86 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.61 प्रतिशत और पॉजिटिविटी रेट 9.57 फीसदी पर है. वहीं, एक्टिव मरीजों का प्रतिशत 19.51 फीसदी है. आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 10,06,615 टेस्ट हुए जबकि अब तक कुल 6,15,72,343 नमूनों का परीक्षण किया गया है. 

वीडियो: अगले साल की शुरूआत तक भारत में वैक्सीन : स्वास्थ्य मंत्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com