बदलती सामरिक रणनीति के तहत रूस के साथ युद्ध अभ्‍यास करेगा भारत

बदलती सामरिक रणनीति के तहत रूस के साथ युद्ध अभ्‍यास करेगा भारत

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

भारत इस वर्ष के अंत में रूस के साथ एक बड़ा सैन्य अभ्‍यास करेगा जिसमें नौसेना, वायुसेना और थलसेना की भागीदारी के साथ त्रिकोणीय युद्ध अभ्‍यास होने की भी संभावना है. भारतीय सेना और भारतीय नौसेना रूस के साथ अलग से सैन्य अभ्‍यास 'इंद्र' करेंगी.

इससे पहले भारतीय वायु सेना ने 2014 में रूसी वायु सेना के साथ एक अ5यास 'एविया इंद्र' में भाग लिया था. सूत्रों ने बताया कि लेकिन इस साल रूस में एक त्रिस्तरीय अभ्‍यास होने की संभावना है.

इससे पहले दो सामरिक भागीदारों के बीच भारत-रूस 'इंद्र' अभ्‍यास के आठवें संस्करण का आयोजन रूस के पहाड़ी क्षेत्र व्लादिवोस्तोक में किया गया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com