यह ख़बर 21 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

इंटरनेट से अफवाह : भारत मांगेगा अमेरिका, सऊदी अरब से मदद

खास बातें

  • भारत में इंटरनेट के माध्यम से अफवाह फैलाने की साजिश को रोकने के लिए भारत सरकार अब अमेरिका और सऊदी अरब से मदद मांग सकती है।
नई दिल्ली:

भारत में इंटरनेट के माध्यम से अफवाह फैलाने की साजिश को रोकने के लिए भारत सरकार अब अमेरिका और सऊदी अरब से मदद मांग सकती है।

एनडीटीवी को मिली जानकारी के मुताबिक, अफवाह फैलाने के लिए इस्तेमाल की गई कई साइट्स अमेरिका में मौजूद सर्वर से भेजी गईं। इसके अलावा सऊदी अरब में मौजूद सर्वर की मदद से भड़काऊ सामग्री अपलोड करने वाले लोगों की पहचान छुपाई गई। अब भारत सरकार इस साजिश का भंडाफोड़ करने के लिए अमेरिका और सऊदी अरब से मदद मांगने की तैयारी में है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि सरकार ने ढाई सौ से ज्यादा वेबसाइट्स ब्लॉक करने का फैसला किया है। उसके मुताबिक इन साइट्स की मार्फत ही भारत में हिंसा और नफरत का माहौल बनाया गया।