यह ख़बर 16 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

भारत ने आईआरएनएसएस 1सी उपग्रह को सफलतापूर्वक किया प्रक्षेपित

श्रीहरिकोटा:

भारत ने इसरो के पीएसएलवी सी 26 के जरिये आईआरएनएसएस उपग्रह को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कर दिया। उपग्रह को रात एक बजकर 32 मिनट पर प्रक्षेपित किया गया और इस सफलता से माना जा रहा है कि भारत, अमेरिका के ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम की बराबरी पर आकर देश का खुद का नेवीगेशन सिस्टम स्थापित करने की दिशा में और एक कदम आगे बढ़ गया है।

आईआरएनएसएस 1 सी इसरो द्वारा प्रक्षेपित किए जाने वाले सात उपग्रहों की शृंखला में तीसरा उपग्रह है। श्रीहरिकोटा में ठीक एक बजकर 32 मिनट पर फर्स्ट लॉन्च पैड से रॉकेट ने ऊपर की ओर उठना शुरू किया और रात के अंधेरे में उससे निकलने वाली लपटें किसी सुनहरी तरंगों जैसी लग रही थी और देखने वालों के लिए यह एक अद्भुत नजारा था।

प्रक्षेपण के 20 मिनट बाद प्रक्षेपण यान ने सफलतापूर्वक 1425.4 किलोग्राम वजनी उपग्रह को लक्षित कक्षा में स्थापित कर दिया। इसरो ने इस उपग्रह को 17.86 डिग्री के झुकाव के साथ पृथ्वी से सर्वाधिक समीप की दूरी 284 किलोमीटर तथा पृथ्वी से सर्वाधिक दूरी 20,650 किलोमीटर पर सब जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट (सब जीटीओ) में स्थापित करने का लक्ष्य रखा था।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com