यह ख़बर 28 मार्च, 2014 को प्रकाशित हुई थी

भारत ने पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया

भुवनेश्वर:

भारत ने शुक्रवार को ओडिशा स्थित एक सैन्य अड्डे से सतह से सतह पर वार करने वाली अपनी परमाणु-सक्षम पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

अधिकतम 350 किलामीटर की रेंज वाली स्वदेश में विकसित इस बैलिस्टिक मिसाइल का भुवनेश्वर से करीब 230 किलोमीटर आगे बालासोर जिले के चांदीपुर में इंटेगरेटड टेस्ट रेंज से प्रक्षेपण किया गया।

परीक्षण रेंज के निदेशक एमवीकेवी प्रसाद बताया, यह एक सर्वश्रेष्ठ लॉन्च था। इसने अभियान के सभी लक्ष्यों को पाया।  

यह परीक्षण भारतीय सेना के सामरिक बल कमान (एसएफसी) ने नियमित प्रशिक्षण अभ्यास के रूप में किया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

युद्ध में प्रयोग होने वाली यह मिसाइल 483 सेकेंड की उड़ान अवधि और 43.5 किलोमीटर ऊंची चोटी तक 500 किलोग्राम बम ले जा सकती है।