ब्राजील छूटा पीछे, भारत कोरोनावायरस के मामले में अब पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर

भारत ने यहां लगातार तेजी से बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों के बीच 7 सितंबर, 2020 की सुबह तक ब्राज़ील को पीछे छोड़ दिया है और इसके साथ ही भारत कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामलों के साथ दुनिया का दूसरा देश बन गया है.

ब्राजील छूटा पीछे, भारत कोरोनावायरस के मामले में अब पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर

ब्राज़ील को छोड़ दूसरे नंबर पर पहुंचा भारत, 42 लाख के पार पहुंचे कोरोना के मामले. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

खास बातें

  • ब्राज़ील को छोड़ दूसरे नंबर पर पहुंचा भारत
  • कोरोनावायरस के सबसे मामलों में दूसरे नंबर पर
  • एक दिन में 90 हज़ार से ज्यादा मामले
नई दिल्ली:

India Coronavirus Updates: भारत ने यहां लगातार तेजी से बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों के बीच 7 सितंबर, 2020 की सुबह तक ब्राज़ील को पीछे छोड़ दिया है और इसके साथ ही भारत कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामलों के साथ दुनिया का दूसरा देश बन गया है. सोमवार की सुबह तक पिछले 24 घंटों में एक दिन में दर्ज होने वाले मामले अब तक सबसे ज्यादा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 90,802 मामले सामने आए है, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 42 लाख के पार पहुंच गई है. ऐसा लगातार दूसरा दिन है, जब देश में 90 हज़ार से ऊपर मामले सामने आए हैं.

बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोनावायरस के मामले सबसे ज्यादा USA में हैं. यहां पर संक्रमण के कुल मामले 62.75 लाख मामले हैं, जो भारत से कुछ 29 लाख ज्यादा हैं. वहीं ब्राज़ील में 41,37,521 केस हैं.

यह भी पढ़ें : दिल्ली में करीब ढाई माह बाद एक दिन में कोरोना के तीन हजार से अधिक केस आए

ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में अब तक सबसे ज़्यादा 90,802 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कुल मामलों की संख्या 42,04,613 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 1016 लोगों की मौत हुई है. अब तक देश में इस बीमारी से कुल 71,642 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, देश में वायरस से ठीक होने वाले मामलों की संख्या भी ठीक-ठाक चल रही है. अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 32 लाख के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 69,564 है, वहीं अब तक ठीक होने वाली मरीज़ों की संख्या 32,50,429 हो गई है.

 रिकवरी रेट 77.30% चल रहा है, वहीं कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 20.98% यानी 8,82,542 है. डेथ रेट 1.70% पर चल रहा है.  हां लेकिन टेस्टिंग बढ़ने के साथ पॉजिटिविटी रेट जबरदस्त तेजी से बढ़ा है. पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण की दर 12 फ़ीसदी के पार हो गई है. पिछले 24 घंटों में 7,20,362 सैंपलों की टेस्टिंग हुई है. इसके साथ ही अब तक हुए कुल टेस्ट का आंकड़ा 4,95,51,507 पर पहुंच गया है.

p>Video: भारत में कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे ज्यादा 90,632 मामले

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com