यह ख़बर 12 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण

खास बातें

  • भारत ने सोमवार को ओडिशा के एक सैन्य ठिकाने से सतह से सतह वार करने वाली स्वदेश निर्मित और परमाणु क्षमता सम्पन्न मिसाइल 'पृथ्वी-2' का सफल परीक्षण किया।
भुवनेश्वर:

भारत ने सोमवार को ओडिशा के एक सैन्य ठिकाने से सतह से सतह वार करने वाली स्वदेश निर्मित और परमाणु क्षमता सम्पन्न मिसाइल 'पृथ्वी-2' का सफल परीक्षण किया।

स्वदेश निर्मित इस बैलिस्टिक मिसाइल की मारक क्षमता 350 किलोमीटर है। राजधानी भुवनेश्वर से 230 किलोमीटर दूर बालासोर जिले के चांदीपुर में समुद्र में स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से इसका परीक्षण किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि मिसाइल का परीक्षण भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा नियमित प्रशिक्षण अभ्यास के रूप में किया गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(चित्र परिचय : पृथ्वी 2 मिसाइल की फाइल फोटो)

अन्य खबरें