अपने सात दूतावासों की हैक की हुई वेबसाइटों को ठीक करने की कोशिश कर रहा है भारत

अपने सात दूतावासों की हैक की हुई वेबसाइटों को ठीक करने की कोशिश कर रहा है भारत

नई दिल्ली:

भारत सरकार अब यूरोप और अफ्रीका में अपने सात दूतावासों की उन वेबसाइटों को ठीक करने की दिशा में काम कर रही है, जिन्हें हैक किया गया था और वहां काम कर रहे लोगों की अहम जानकारी ऑनलाइन पोस्ट कर दी गई थी.

इटली, स्विटज़रलैंड, दक्षिण अफ्रीका, लीबिया, मलावी, माली और रोमानिया के भारतीय दूतावासों की वेबसाइटों की सुरक्षा में जिन हैकरों ने सेंध लगाई, उन्होंने मीडिया के सामने खुद को कापुत्स्की (Kaputsky) तथा कसीमिएर्स एल (Kasimierz L) के रूप में पेश किया.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने सोमवार को पत्रकारों को बताया, "हम समस्या के बारे में जानते हैं, और उसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं..."

इन दूतावासों में काम कर रहे कुछ लोगों के नाम, ईमेल आईडी, फोन नंबर तथा पासपोर्ट नंबर ऑनलाइन पोस्ट कर देने वाले हैकरों के आईपी एड्रेस ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है. हैकरों ने कथित रूप से 300 भारतीयों से जुड़ी जानकारी लीक की है.

हैकरों में से एक ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर कहा कि यह सेंधमारी वेक-अप कॉल के तौर पर की गई, ताकि सुरक्षा व्यवस्था बेहतर की जाए.
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com