यह ख़बर 17 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

1200 मजदूरों को बंधक बनाने के मामले में अंगोला के राजदूत तलब

खास बातें

  • बताया जाता है कि ये मजदूर वहां नौकरी करने गए थे, लेकिन पिछले तीन−चार महीनों से फैक्टरी मालिकों ने उन्हें वेतन देना बंद कर दिया है। यही नहीं, स्थानीय पुलिस भी मजदूरों के बजाए फैक्टरी मालिकों का ही साथ दे रही है।
नई दिल्ली:

1,200 भारतीय मजदूरों को अंगोला की फैक्टरियों में बंधक बनाए जाने के मामले में विदेश मंत्रालय ने अंगोला के राजदूत को तलब किया है। बताया जाता है कि ये मजदूर वहां नौकरी करने गए थे, लेकिन पिछले तीन−चार महीनों से फैक्टरी मालिकों ने उन्हें वेतन देना बंद कर दिया है। यही नहीं, स्थानीय पुलिस भी मजदूरों के बजाए फैक्टरी मालिकों का ही साथ दे रही है।

इस मामले को लेकर भारत में उन मजदूरों के परिवार वाले परेशान हैं, जिनमें गुजरात के रहने वाले विजय वाल्मीकि भी शामिल हैं, और उन्होंने हाल ही में अपने घरवालों के पास कुछ तस्वीरें भेजी थीं, जिनमें स्पष्ट था कि मजदूरों पर किस-किस तरह जुल्म हो रहे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com