तेल रिसाव के चलते सिंगापुर जा रही Indigo फ्लाइट को नागपुर में कराया गया लैंड

मुंबई से सिंगापुर के लिए रवाना हुए इंडिगो के एक प्लेन की नागपुर में लैंडिंग कराई गई.

तेल रिसाव के चलते सिंगापुर जा रही Indigo फ्लाइट को नागपुर में कराया गया लैंड

संदिग्ध तेल रिसाव के कारण फ्लाइट को नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया.

नई दिल्ली:

बुधवार को मुंबई से सिंगापुर के लिए रवाना हुए इंडिगो के एक प्लेन की नागपुर में लैंडिंग कराई गई. एयरलाइन ने कहा, संदिग्ध तेल रिसाव के कारण प्लेन की नागपुर में लैंडिंग कराई गई. नो-फ्रिल्स कैरियर ने कहा कि प्लेन को इंस्पेक्शन के लिए भेज दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: फ्लाइट में BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर पर भड़के यात्री, कहा- आपको शर्म आनी चाहिए, देखिए VIDEO

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, 'मुंबई से सिंगापुर की फ्लाइट 6ई 19 को नागपुर के एयरपोर्ट पर संदिग्ध तेल रिसाव के कारण लैंड कराया गया है. विमान का अभी तकनीकी निरीक्षण किया जा रहा है''. वहीं इंडिगो एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ''सभी यात्रियों को दूसरे प्लेन से सिंगापुर के लिए रवाना कर दिया गया है''. उन्होंने कहा, ''यात्रियों को सिंगापुर पहुंचाने के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है और यह प्लेन पांच घंटे से अधिक की देरी से रवाना हुआ है. हमें अपने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है''.

एयरलाइन ने विमान के मॉडल की जानकारी नहीं दी है. हालांकि, एविएशन ट्रैकर फ्लाइट राडार के मुताबिक यह एयरबस ए 320 है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इनपुट- एएनआई)