महबूबा मुफ्ती की फाइल फोटो
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनुरोध किया कि पाकिस्तान के साथ यथाशीघ्र बातचीत की प्रक्रिया शुरू की जाये क्योंकि‘ शांति की कुंजी’ पड़ोसी देश के पास है.
इस वजह से सचिन तेंदुलकर की मुरीद हुईं मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती सईद!
कश्मीरी पंडितों के एक समूह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए महबूबा ने कहा कि युद्ध कभी विकल्प नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ सुलह ही वह मंत्र है जिसे हमें अनुसरण करने की जरूरत है और इसलिए मैं मोदीजी से गुजारिश करती हूं कि वह पाकिस्तान के साथ बातचीत करें.’’
उन्होंने कहा कि हमें पड़ोसी मुल्क से यह भरोसा लेने की जरूरत है कि वे अपनी जमीन का इस्तेमाल भारत के खिलाफ नहीं करेंगे. आखिरकार हम सभी यह जानते हैं शांति बहाल करना पाकिस्तान के हाथ में है.
Advertisement
Advertisement