CRPF जवानों के बीच आपस में गोलीबारी में दो की मौत, दो घायल

झारखंड में सीआरपीएफ के जवानों के बीच गोलीबारी में दो अधिकारियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए हैं.

CRPF जवानों के बीच आपस में गोलीबारी में दो की मौत, दो घायल

CRPF के जवानों में आपस में गोलीबारी दो की मौत (प्रतिकात्मक तस्वीर)

बोकारो:

झारखंड में सीआरपीएफ के जवानों के बीच गोलीबारी में दो अधिकारियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यह घटना बोकारो में सुरक्षा बल की 226वीं बटालियन की ‘चार्ली' कंपनी में सोमवार रात साढ़े नौ बजे की है. इसमें सहायक कमांडेंट रैंक के एक अधिकारी और एक सहायक उप निरीक्षक की मौत हो गई और दो जवान घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से एक जवान ने ही इस घटना को अंजाम दिया है.

सैनिकों को राशन के लिए पैसे देने के लिए CRPF ने सरकार से मांगे 800 करोड़

सीआरपीएफ की यह इकाई राज्य में चुनावी ड्यूटी पर तैनात थी. यहां दो चरण के चुनाव हो चुके हैं और तीन चरण के चुनाव अभी होने हैं. घायल जवानों को राज्य की राजधानी रांची लाया गया है. सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी और राज्य पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ इस घटना के पीछे क्या वजह रही यह अभी पता नहीं चल पाया है. इस संबंध में जांच के आदेश दिए गए हैं.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम: तेलंगाना एनकाउंटर में पुलिस पर उठे गंभीर सवाल



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)