अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाज महेंद्र मित्तल फरार, ईडी की टीम पंहुचते ही भाग निकला

अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाज महेंद्र मित्तल फरार, ईडी की टीम पंहुचते ही भाग निकला

मित्तल के घर से बरामद उपकरण

मुंबई:

गुजरात प्रवर्तन निदेशालय को उस समय करारा झटका लगा जब अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाज महेंद्र मित्तल, निदेशालय की टीम के पंहुचते ही फरार हो गया। ईडी को शक है कि उसकी टीम को देखकर बिल्डिंग के चौकीदार ने सट्टेबाज को एलर्ट कर दिया और वह फरार हो गया।

आईपीएल मे बेटिंग की जांच कर रही ईडी गुजरात इकाई की टीम मुंबई में कांदीवली के लोखंडवाला कॉम्पलेक्स में पंहुची। इससे पहले कि वह महेंद्र मित्तल के 15वीं मंजिल पर स्थित घर में पंहुच पाती, उसे ईडी टीम की भनक लग गई और वह फरार हो गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ईडी सूत्रों के मुताबिक महेंद्र मित्तल का लिंक पाकिस्तान और दुबई के सटोरियों से है। ईडी ने मित्तल के घर से बेटिंग में इस्तेमाल होने वाले अत्याधुनिक इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद किए हैं। इसमें दर्जन भर मोबाइल, आधा दर्जन लैंडलाइन फोन, दो लैपटॉप , प्रिंटर इत्यादि शामिल हैं।

अन्य खबरें