इंटरनेट यूजर्स को मिलेगी 5-जी सर्विस, सैमसंग का जानिए प्लान

बहुराष्ट्रीय कंपनी सैमसंग भारत में अगले साल की पहली तिमाही में दूरसंचार विभाग (डीओटी) के सहयोग से व्यापक पैमाने पर 5जी का परीक्षण शुरू करेगी.

इंटरनेट यूजर्स को मिलेगी 5-जी सर्विस,  सैमसंग का जानिए प्लान

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली:

बहुराष्ट्रीय कंपनी सैमसंग भारत में अगले साल की पहली तिमाही में दूरसंचार विभाग (डीओटी) के सहयोग से व्यापक पैमाने पर 5जी का परीक्षण शुरू करेगी. यह जानकारी कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को दी. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के नेटवर्क बिजनेस प्रमुख व प्रेसिडेंट योंगकी किम ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2018 के उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में कहा, "नए व डिजिटलीकृत भारत में स्मार्ट फैक्टरी, स्मार्ट सिटी और स्मार्ट एग्रीकल्चर (कृषि) लाने में 5जी की अहम भूमिका होगी."

उन्होंने कहा, "सैमसंग भारत में 5जी की शुरुआत का मार्ग सुगम बनाएगी जिससे देश और उद्योगों के अगुवा अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर सकेंगे."आईएमसी-2018 में सैमसंग ने अपने 5जी समाधान की प्रदर्शनी लगाई है जिसमें यह बताया गया है कि 5जी समाधान से किस प्रकार 5जी समर्थित व्यापार मॉडल व परिदृश्य को समर्थ बनाया जा सकता है. साथ ही, 5जी होम ब्रांडबैंड, स्मार्ट सिटी और स्मार्ट कृषि में इसकी उपयोगिता दर्शाई गई है. 

वीडियो-आधार नंबर सार्वजनिक करने से परहेज करें 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com