यह ख़बर 16 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

धमाकों की जांच में एटीएस की मुहिम तेज

खास बातें

  • मुंबई एटीएस इंडियन मुजिहिदीन की शुरुआत करने वालों में से एक आमिर रजा खान और उसके साथियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।
मुंबई:

बुधवार को हुए मुंबई सीरियल धमाकों के बाद मुंबई एटीएस और मुंबई क्राइम ब्रांच की 12 टीमें इसकी जांच में जुटी हैं। इन धमाकों के पीछे इंडियन मुजाहिदीन का हाथ होने का शक जताया जा रहा है। ऐसे में मुंबई एटीएस इस बात की जांच कर रही है कि इंडियन मुजाहिदीन को आर्थिक मदद मिलती कहां से है। इसके लिए उन्होंने कई राज्यों की पुलिस और एसटीएफ से संपर्क किया है। एटीएस इंडियन मुजाहिदीन की शुरुआत करने वालों में से एक आमिर रजा खान और उसके साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। इसके लिए एटीएस की टीम कोलकाता, अहमदाबाद, कर्नाटक, रामपुर और कई अन्य शहर जाकर जांच कर रही है। इसके अलावा हाल ही में पकड़े गए इंडियन मुजाहिदीन और सिमी से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है। उधर, ठाणे पुलिस कल्याण के एक गेस्ट हाउस में हुई एक बातचीत का पता लगाने में जुटी है। एक शख्स ने पुलिस को बताया है कि 11 जुलाई की रात उसने दो लोगों को रहस्यमय बातचीत करते सुना है। उसका कहना है कि हो सकता है इसका नाता मुंबई में हुए सीरियल धमाके से हो। पुलिस अब गेस्ट हाउस की डायरी तलाशकर उन लोगों के बारे में सुराग लेने में जुटी है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com