यह ख़बर 25 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

आईओए को नया अध्यक्ष चुनने को कहेंगे खेल मंत्री

खास बातें

  • उन्होंने साथ ही धमकी दी कि अगर आईओए कार्रवाई करने में विफल रहता है तो मंत्रालय हस्तक्षेप करेगा।
New Delhi:

खेल मंत्री अजय माकन ने सोमवार को कहा कि अगर सुरेश कलमाड़ी को सीबीआई गिरफ्तार करती है तो वह भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) को नया अध्यक्ष चुनने के लिए कहेंगे। उन्होंने साथ ही धमकी दी कि अगर आईओए कार्रवाई करने में विफल रहता है तो मंत्रालय हस्तक्षेप करेगा। वर्ष 2009 में लंदन में हुई क्वीन्स बेटन रिले और पिछले साल हुए राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में अनियमितताओं के संबंध में कलमाड़ी को सोमवार को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। माकन ने कहा, यहां खेल मंत्रालय में हमने फैसला किया है कि जैसे ही सीबीआई सुरेश कलमाड़ी को गिरफ्तार करने की आधिकारिक घोषणा करेगी, हम आईओए को पत्र लिखेंगे कि उन्हें नया अध्यक्ष चुनना चाहिए। उन्होंने कहा, यह राष्ट्रीयहित में नहीं है कि ऐसा व्यक्ति जो जेल में है या जिसके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल हुआ है वह देश का प्रतिनिधित्व करे। जैसे ही उनकी गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि होगी, हम आईओए से किसी और को चुनने का आग्रह करने वाले हैं। खेल मंत्री ने साथ ही कहा कि उनका मंत्रालय इस संबंध में एटार्नी जनरल की सलाह भी लेगा। माकन ने कहा, हम एटार्नी जनरल को भी पत्र लिखकर उनकी कानूनी सलाह लेंगे। आईओए अगर उनके खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहता है तो सरकार भी स्वयं कार्रवाई कर सकती है। खेल मंत्री ने कहा, हम पहले पत्र लिखकर आईओए को उन्हें हटाने और अध्यक्ष चुनने के लिए कहेंगे। साथ ही हम एटार्नी जनरल को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर हमें सलाह देने के लिए कहेंगे। जांच एजेंसी ने क्वीन्स बेटन रिले के आयोजन में अनियमितता और स्विट्जरलैंड की टाइम कीपिंग कंपनी को अनुबंध देने के मामले में सोमवार की सुबह कलमाड़ी से पूछताछ की। कलमाड़ी के करीबी आयोजन सिमिति के पूर्व महासचिव ललित भनोट, पूर्व महानिदेशक वीके वर्मा को पहले ही फरवरी में गिरफ्तार किया जा चुका है। माकन ने कहा, पिछले हफ्ते हमें कैबिनेट सचिवालय से औपचारिक तौर पर शुंगलू समिति की रिपोर्ट मिली और इसके आधार पर हमने शुंगलू समिति द्वारा दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए यह मामला दोबारा सीबीआई के पास भेजा। उम्मीद करता हूं कि सीबीआई सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। माकन ने साथ ही कहा कि खेल मंत्री बनने के बाद कभी औपचारिक या अनौपचारिक तौर पर उनकी कलमाड़ी के साथ कोई बात नहीं हुई। उन्होंने कहा, मेरी कभी उनसे बात नहीं हुई।  (अजय माकन ने यह बयान सुरेश कलमाडी की गिरफ्तारी घोषित किए जाने से पूर्व दिया था।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com