बेंगलुरु में आईफोन असेंबली इकाई महीने भर में शुरू होगी : कर्नाटक के आईटी मंत्री

बेंगलुरु में आईफोन असेंबली इकाई महीने भर में शुरू होगी : कर्नाटक के आईटी मंत्री

प्रतीकात्मक फोटो

बेंगलुरु:

कर्नाटक के आईटी मंत्री प्रियंक खड़गे ने कहा कि अमेरिका की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी एपल अपने हाइएंड आईफोन की असेंबली बेंगलुरु में महीने भर में शुरू कर देगी. उन्होंने कहा कि एपल भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी पैठ बनाने के लिए यह पहल कर रही है. खड़गे ने कहा,‘महीने से भी कम सयम में एपल यहां असेंबली इकाई शुरू करेगी और अपने आईफोन यहां के कारखाने में बनाना शुरू करेगी. ताइवान की विनिर्माता कंपनी विस्ट्रोन कोर्प इसमें एपल की मदद करेगी.’

उन्होंने कहा कि भारत में आईफोन का विनिर्माण शुरू होने से एपल को अपने उत्पादों के दाम घटाने में मदद मिलेगी. वह भारत के तेजी से बढ़ते बाजार में अपनी पैठ मजबूत बना सकेगी. मंत्री ने कहा कि कर्नाटक सरकार इस लिहाज से अपने यहां माहौल बेहतर बनाने के लिए केंद्र के साथ काम कर रही है.

उल्लेखनीय है कि एपल भारत में अपना कारखाना लगाने के लिए कर रियायतों की मांग कर रही है हालांकि केंद्र सरकार ने उसकी ज्यादातर मांगों को खारिज कर दिया है. खड़गे ने कहा कि केंद्र सरकार को केवल एपल के साथ ही विशेष व्यवहार नहीं करना चाहिए बल्कि अन्य कंपनियों के साथ भी ऐसा ही होना चाहिए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com