आईएसआईएस आतंकी मॉड्यूल : सात आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई

आईएसआईएस आतंकी मॉड्यूल : सात आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई

खास बातें

  • आरोपियों को वीडियो लिंक के जरिए जज के समक्ष पेश किया गया।
  • अदालत ने उन्हें 24 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
  • 12 जुलाई को रहमान और यासिर को गिरफ्तार किया गया था।
हैदराबाद:

हैदराबाद की एक अदालत ने शहर के उन सात लोगों की न्यायिक हिरासत 24 अगस्त तक बढ़ा दी, जिन्हें एनआईए ने आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा करते हुए गिरफ्तार किया था।

दो मुख्य आरोपियों नईमतुल्ला हुसैनी उर्फ यासिर और मोहम्मद अताउल्ला रहमान समेत सात आरोपियों को मेट्रोपोलिटन सत्र न्यायाधीश के. राजकुमार के समक्ष वीडियो लिंक के जरिए पेश किया गया, क्योंकि उनकी न्यायिक हिरासत आज समाप्त हो रही थी। वो फिलहाल यहां चंचलगुडा केंद्रीय कारागार में बंद हैं।

अदालत ने उन्हें 24 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

एनआईए ने शुरूआत में मॉड्यूल के पांच सदस्यों मोहम्मद इब्राहिम यजदानी उर्फ इब्बू, हबीब मोहम्मद उर्फ सर, मोहम्मद इलियास यजदानी, अब्दुल्ला बिन अहमद अल अमूदी और मुजफ्फर हुसैन रिजवान को 29 जून को गिरफ्तार किया था। पुराने शहर के 10 स्थानों पर कई तलाशियां लिए जाने के बाद ये गिरफ्तारियां की गई थीं।

उसके बाद 12 जुलाई को रहमान और यासिर को गिरफ्तार किया गया। रहमान के बारे में दावा किया गया कि उसने आतंकवादी हमले की साजिश रचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अन्य लोगों को कट्टरपंथी बनाने में भी शामिल था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com