भारत दौरे पर आये इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने महात्मा गांधी के बारे में कही यह बात

संदेश में अतिथि दंपति ने लिखा कि ‘उनका यह दौरा प्ररेणादायक रहा.’ 

भारत दौरे पर आये इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने महात्मा गांधी के बारे में कही यह बात

चरखा चलाते बेंजामिन नेतन्याहू

खास बातें

  • पीएम मोदी के साथ नेतन्याहू ने अहमदाबाद में रोड शो किया.
  • साबरमती आश्रम में चरखा भी चलाया.
  • नेतन्याहू ने गांधी को मानवता का महान दूत बताया.
अहमदाबाद:

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अहमदाबाद के साबरमति आश्रम पहुंच कर सूत काता और महात्मा गांधी मानवता के महान दूतों में से एक बताया. बता दें कि नेतन्याहू 6 दिवसीय भारत दौरे पर हैं. नेतन्याहू सुबह अहमदाबाद पहुंचे और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बड़े रोडशो में शामिल हुए. इससे पहले वह साबरमती आश्रम गए.

यह भी पढ़ें - पीएम मोदी के साथ PM नेतन्याहू ने किया रोड शो, चलाया चरखा और उड़ाई पतंग, देखें 7 खास फोटो

आश्रम की आगंतुक पुस्तिका में नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा ने चार पंक्तियों का संदेश लिखा. उस पर दोनों ने हस्ताक्षर किए हैं. संदेश में इजराइल से आए अतिथि दंपति ने लिखा कि ‘उनका यह दौरा प्ररेणादायक रहा.’ 

इजराइल के प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी करीब बीस मिनट तक आश्रम परिसर में रहे. वे महात्मा गांधी के आवास हृदय कुंज भी गए. उन्होंने चरखा चलाया और कुछ मिनट के लिए पतंग भी उड़ाई.

यह भी पढ़ें - 'एक दूसरे के लिए बने हैं' बेंजामिन नेतन्याहू और नरेंद्र मोदी : निलंबित कांग्रेस नेता मणिशंकर

गुजरात में मकर संक्रांति (उत्तरायण) के मौके पर लोकप्रिय पतंग महोत्सव आयोजित होता है. महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम में लंबा वक्ता बिताया था. कल रायसीना संवाद कार्यक्रम में नेतन्याहू ने कहा था कि कमजोर देश नहीं टिकते हैं, मजबूत ही टिकते हैं और मजबूत के साथ ही गठजोड़ किया जाता है. 

VIDEO: नेतन्याहू ने साबरमती आश्रम में चलाया चरखा (इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com