यह ख़बर 02 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

दुखद है कि सीएम अखिलेश अब तक बदायूं नहीं आए : रामविलास पासवान

बदायूं:

उत्तर प्रदेश में बदायूं के दो बहनों की गैंगरेप के बाद हत्या के मामले के तूल पकड़ लेने के बाद सोमवार को केंद्रीय मंत्री और दलित नेता रामविलास पासवान पीड़ित लड़कियों के परिवार से मिलने के लिए पहुंचे।

पासवान ने इस मामले की तुलना निर्भया मामले से करते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले को चलाने और दोषियों को जल्द से जल्द सज़ा दिलाए जाने की मांग की। अपने बेटे चिराग पासवान के साथ बदायूं पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने मामले में राज्य की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अब तक बदायूं नहीं आने पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, "इस मामले का यह एक दुखद पहलू है कि मुख्यमंत्री अब तक यहां नहीं आए हैं..."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि रामविलास पासवान से पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख तथा राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती तथा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार बदायूं आकर पीड़िताओं के परिवार से मिल चुके हैं, जिससे इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार पर दबाव काफी बढ़ गया है।