घर वापसी की जिम्मेदारी कश्मीरी पंडितों की : फ़ारूक़ अब्दुल्ला

घर वापसी की जिम्मेदारी कश्मीरी पंडितों की : फ़ारूक़ अब्दुल्ला

फ़ारूक़ अब्दुल्ला (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

कश्मीरी पंडितों के घाटी से विस्थापन को 26 साल हो गए। पंडितों को अब भी वापस लौटने का इंतज़ार है। इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के फ़ारूक़ अब्दुल्ला ने पंडितों की घाटी में वापसी पर कहा है कि घाटी में वापस लौटने की ज़िम्मेदारी पंडितों की है।

NDTV की बरखा दत्त से बातचीत में फ़ारूक़ ने कहा, कोई कटोरा लेकर पंडितों के पास वापस लौटने की भीख मांगने नहीं जाएगा। जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री रहते हुए फ़ारूक़ अब्दुल्ला ने कई बार पंडितों को वापस लाने की कोशिश की थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, मैं पहले से कहता आया हूं कि अंतिम गोली के रुकने तक का इंतज़ार नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, यहां से गए कश्मीरी पंडितों में से अधिकतर लोगों ने अपना घर, अपनी जमीन बेच दी है। सिर्फ़ कुछ लोग वहां रुके हुए हैं। कोई भी आपके पास कटोरा लेकर भीख मांगने नहीं आएगा कि आप वापस लौट आएं और हमारे साथ रहें। ये पहल खुद उन्हीं को करनी होगी।