यह ख़बर 19 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

नौसैनिकों को वापस भेजने का वादा निभाए इटली : सोनिया गांधी

खास बातें

  • संसद में पेश होने वाले एंटी रेप बिल व अन्य मुद्दों पर चर्चा से पहले कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी ने इटली कड़ा संदेश दिया। सोनिया गांधी ने कहा है कि कोई हमारे देश को हल्के में ना ले।
नई दिल्ली:

संसद में पेश होने वाले एंटी रेप बिल व अन्य मुद्दों पर चर्चा से पहले कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी ने इटली कड़ा संदेश दिया।

सोनिया गांधी ने कहा है कि कोई हमारे देश को हल्के में ना ले। साथ ही उन्होंने कहा है कि नौसैनिकों को वापस भेजने का वादा इटली को निभाना चाहिए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि दो भारतीय मछुआरों की हत्या के सिलसिले में न्यायिक प्रक्रिया का भारत में सामना कर रहे दो इटली के नौसैनिकों को भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने इटली के राजदूत के हलफनामे के बाद स्वदेश जाने की इजाजत दी थी। 22 मार्च तक दोनों को भारत वापस आने का आदेश दिया गया था। लेकिन, बाद में इटली की सरकार ने साफ कह दिया कि वह अपने दोनों नौसैनिकों को वापस नहीं भेजेगा।