यह ख़बर 13 जून, 2011 को प्रकाशित हुई थी

जे डे हत्या मामले में एसीपी से होगी पूछताछ

खास बातें

  • पुलिस कमिश्नर के मुताबिक पुलिस को इस हत्या के सिलसिले में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और आज रात तक हत्या की वजहों का पता चल जाएगा।
Mumbai:

मिड डे के पत्रकार जे डे की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने हत्यारों का स्केच जारी किया है। साथ ही पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि हत्या के सिलसिले में एक एसीपी अनिल महाबोले से भी पूछताछ की जाएगी। उधर, हत्या के ख़िलाफ़ सोमवार को मुंबई में पत्रकारों ने मार्च निकाला। प्रेस क्लब से शुरू होकर सभी पत्रकारों ने मंत्रालय तक मार्च किया। इस मार्च में मुंबई के टीवी और प्रिंट मीडिया के करीब सभी पत्रकार शामिल हुए। पत्रकारों ने जे डे हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की है। वहीं, मुंबई के पुलिस कमिश्नर के मुताबिक पुलिस को इस हत्या के सिलसिले में कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और आज रात तक हत्या की वजहों का पता चल जाएगा। पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रहा है। इसके अलावा पत्रकार चाहते हैं कि पत्रकारों पर हमले रोकने के लिए अधिसूचना जारी की जाए। गृहमंत्री आरआर पाटिल इस्तीफ़ा दें और मुंबई के पुलिस कमिश्नर अरूप पटनायक को सस्पेंड किया जाए। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण का कहना है कि इस मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com