Coronairus: कश्मीर में संक्रमितों की तादाद 600 पार, जम्मू जिला संक्रमण मुक्त

Coronairus: कश्मीर में सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया, 10 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए

Coronairus: कश्मीर में संक्रमितों की तादाद 600 पार, जम्मू जिला संक्रमण मुक्त

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

Coronairus: जम्मू-कश्मीर में कोरोना मरीजों की तादाद 600 के पार पहुंच गई है.  जम्मू-कश्मीर से कोरोना को लेकर अच्छी खबर है. जम्मू जिले को कोरोना मुक्त  कर दिया गया है, लेकिन कश्मीर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 600 पार कर चुका है. रविवार से कश्मीर में सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.

कश्मीर में शुक्रवार को दोपहर एक बजे तक 10 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. अभी तक मिले 10 संक्रमित मामलों में चार अनंतनाग, चार कुलगाम ,एक पुलवामा और एक श्रीनगर से हैं. अब कश्मीर में संक्रमित मामले 601 हो गए हैं. इनमें कश्मीर संभाग में 542  जबकि जम्मू संभाग में 58 मामले हैं.
 
कश्मीर के कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने सार्वजनिक जगहों पर रविवार से हर एक के लिए मास्क पहनना जरूरी कर दिया है. प्रशासन की ओर से ये भी कहा गया है कि अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com