Hyderabad Encounter को लेकर जगन मोहन रेड्डी ने मुख्यमंत्री KCR की तारीफ की, कही यह बात...

Hyderabad Encounter: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) ने महिला पशु चिकित्सक से गैंगरेप और हत्या के चार आरोपियों के कथित एनकाउंटर को लेकर के चंद्रशेखर राव (KCR) और पुलिस की प्रशंसा की.

Hyderabad Encounter को लेकर जगन मोहन रेड्डी ने मुख्यमंत्री KCR की तारीफ की, कही यह बात...

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • आंध्र प्रदेश के CM जगन मोहन ने KCR और पुलिस की प्रशंसा की
  • कहा- KCR और तेलंगाना के पुलिस अधिकारियों को मेरा सलाम
  • 'दो बेटियों का पिता होने के नाते इस घटना से मुझे बहुत पीड़ा हुई थी'
अमरावती :

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) ने महिला पशु चिकित्सक से गैंगरेप और हत्या के चार आरोपियों के कथित एनकाउंटर (Hyderabad Encounter) में मारे जाने को लेकर तेलंगाना के अपने समकक्ष के चंद्रशेखर राव (KCR) और पुलिस की प्रशंसा की. जगनमोहन रेड्डी ने यह भी घोषणा की कि उनकी सरकार महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामलों की त्वरित सुनवाई और उपयुक्त सजा सुनिश्चित करने के लिए कड़ा कानून बनाने के लिए विधानसभा के वर्तमान सत्र में एक विधेयक लाएगी. उन्होंने विधानसभा में अपने भावुक भाषण में ऐसे कठोर कानूनों की वकालत की जो महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े मामलों की शीघ्र सुनवाई और मिसाल दिए जाने योग्य सजा सुनिश्चित करेगी.

तेलंगाना एनकाउंटर : 2 पुलिसकर्मी भी घायल, आरोपियों ने पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग

उन्होंने कहा, 'दो बेटियों का पिता होने के नाते इस घटना से मुझे बहुत पीड़ा हुई. पिता के तौर पर मुझे ऐसी घटनाओं पर क्या प्रतिक्रिया देनी चाहिए? किस तरह की सजा अभिभावक को राहत देगी. हमें उसके बारे में सोचना चाहिए.' उन्होंने कहा, 'घटना हुई. मीडिया ने दिखाया कि गलत हुआ. बाद में तेलंगाना सरकार ने जवाब दिया. केसीआर और तेलंगाना के पुलिस अधिकारियों को मेरा सलाम.'

तेलंगाना एनकाउंटर में मारे गए चारों आरोपियों के खिलाफ पुलिस पर 'हमला' करने का मुकदमा दर्ज

जगनमोहन रेड्डी ने मानवाधिकार का शोर मचाने वालों को निशाने पर लेते हुए कहा, 'जब किसी फिल्म में नायक मुठभेड़ में किसी को मारता है तो हम सभी तालिया बजाते हैं और कहते हैं कि फिल्म अच्छी है.' उन्होंने कहा, '(लेकिन) यदि कोई साहसिक व्यक्ति असल जिंदगी में वही करता है.... तो कोई राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के नाम पर दिल्ली से आएगा. वह कहेगा कि यह गलत है, ऐसा नहीं होना चाहिए. वह सवाल उठाता है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया.' उन्होंने कहा, 'हम देखते हैं कि ऐसे सवाल उठ रहे हैं. हमारे कानून ऐसी दयनीय दशा में हैं.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: एनकाउंटर की जांच के लिए हैदराबाद पहुंची मानवाधिकार आयोग की टीम