यह ख़बर 07 जनवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

अक्षरधाम, खेलगांव गैरकानूनी ढंग से बने : जयराम रमेश

खास बातें

  • रमेश ने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज बनाने की मंज़ूरी नहीं मिलनी थी। अक्षरधाम बनाने में कानून का उल्लंघन हुआ था।
नई दिल्ली:

पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने साफ़ कहा है कि दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर और कॉमनवेल्थ खेल गांव कानून का उल्लंघन कर बनाए गए हैं। उनका कहना है कि अगर उनके दौर में ऐसी इजाज़त मांगी जाती तो वह इसके लिए मना कर देते। रमेश ने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज बनाने की मंज़ूरी नहीं मिलनी थी। अक्षरधाम बनाने में कानून का उल्लंघन हुआ। अब इन निर्माणों को हटाया नहीं जा सकता, लेकिन जो बचा है उसे बचाना चाहिए। उन्होंने कहा खेलगांव कि अक्षरधाम से यमुना को नुकसान पहुंचा है और हमें नदियों को बचाना चाहिए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com