जैसलमेर : कांग्रेस MLA के पिता के खिलाफ कार्रवाई, एसपी का तबादला

खास बातें

  • राजस्थान के जैसलमेर के एसपी पंकज चौधरी का तबादला कर दिया गया है। पंकज चौधरी ने पोखरण से कांग्रेस के विधायक सालेह मोहम्मद के पिता गाजी फकीर के खिलाफ पुराना केस दोबारा खोला था।
जयपुर:

राजस्थान के जैसलमेर के एसपी पंकज चौधरी का तबादला कर दिया गया है। पंकज चौधरी ने पोखरण से कांग्रेस के विधायक सालेह मोहम्मद के पिता गाजी फकीर के खिलाफ पुराना केस दोबारा खोला था।

अब पंकज चौधरी के तबादले के खिलाफ जैसलमेर के स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। इनका आरोप है कि गाजी फकीर के खिलाफ मामले को खोलने के बाद तबादला किया गया है।

हालांकि, शुक्रवार को राजस्थान में पंकज चौधरी के तबादले के साथ 49 आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। 80 साल के गाजी फकीर के खिलाफ बीते तीन सालों में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई थी। अब हिस्ट्रीशीट के मामले के खुलने के बाद गाजी फिर से घिरते नजर आ रहे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कानून के मुताबिक इस मामले को कोई अधिकारी बंद नहीं कर सकता है, लेकिन पहले के 2011 के एक कार्यवाहक एसपी ने बंद कर दिया था। गाजी के खिलाफ हिस्ट्रीशीट का यह मामला 1965 से चल रहा है।