यह ख़बर 08 सितंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

मध्य प्रदेश : जल सत्याग्रह पर अब जाकर जागी सरकार

खास बातें

  • खंडवा में अपने हक के लिए ग्रामीणों का जल सत्याग्रह 15वें दिन भी जारी है। आखिरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने दो मंत्रियों को जल सत्याग्रह कर रहे लोगों से बातचीत के लिए कहा है।
भोपाल:

मध्य प्रदेश के खंडवा में अपने हक के लिए ग्रामीणों का जल सत्याग्रह 15वें दिन भी जारी है। आखिरकार शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने दो वरिष्ठ मंत्रियों को जल सत्याग्रह कर रहे लोगों से बातचीत के लिए कहा है।

मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विजय शाह से मिलने सत्याग्रहियों के प्रतिनिधि भोपाल में उनसे बातचीत के लिए पहुंचे हैं। दरअसल मध्य प्रदेश में ओंकारेश्वर बांध के पास रहने वाले लोगों का पुनर्वास और जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर पिछले पानी में खड़े रहकर सत्याग्रह कर रहे हैं। पानी का स्तर बढ़ते-बढ़ते इनकी गर्दन को छू रहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नर्मदा बचाओ आंदोलन से जुड़े लोगों का आरोप है कि मध्य प्रदेश सरकार कोर्ट के आदेश की भी अनदेखी कर रही है, जिसमें पानी बढ़ाने से छह महीने पहले लोगों को कहीं और बसाने की बात कही गई है।