जम्मू-कश्मीर में 10 सरकारी अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज

एक एसवीओ अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चुनिंदा कारोबारियों से स्टेशनरी का सामान, बैनर और होर्डिंग खरीदने के आरोपों के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है.

जम्मू-कश्मीर में 10 सरकारी अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर राज्य सतर्कता संगठन ने ग्रामीण विकास विभाग के दो निदेशकों और आठ अन्य खिलाफ कथित भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है. एक एसवीओ अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चुनिंदा कारोबारियों से स्टेशनरी का सामान, बैनर और होर्डिंग खरीदने के आरोपों के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है. इससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें: सरकार ने कहा, अनुच्छेद 370 समाप्त करने का कोई प्रस्ताव नहीं

अधिकारी ने बताया कि यह मामला दो निदेशकों, विकास के तीन सहायक आयुक्तों, ग्रामीण विकास विभाग के चार पंचायत अधिकारियों और जम्मू में नेशनल कोओपरेटिव कंज्यूमर्स फ्रेडरेशन ऑफ इडिया लिमिटिड के शाखा प्रबंधक के खिलाफ दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि इससे पहले भी राज्य में इस तरह के अधिकारियों पर कार्रवाई हो चुकी है. (इनपुट भाषा से) 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com