पुलिस दल पर हुए हमले के पीछे सोपोर में मारे गए आतंकवादियों का हाथ था : डीजीपी

जम्मू कश्मीर में पुलिस महानिदेशक एस पी वैद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''सोपोर शहर में एक पुलिस तैनाती बल पर कल हुए एक ग्रेनेड हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.''

पुलिस दल पर हुए हमले के पीछे सोपोर में मारे गए आतंकवादियों का हाथ था : डीजीपी

श्रीनगर:

जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादी हिज्बुल मुजाहिदीन के सदस्य थे और एक पुलिस दल पर हुए हमले के पीछे उनका हाथ था. जम्मू कश्मीर में पुलिस महानिदेशक एस पी वैद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''सोपोर शहर में एक पुलिस तैनाती बल पर कल हुए एक ग्रेनेड हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.''

डीजीपी ने कहा, ''हमलावरों से जुड़ी जानकारी एवं सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो लोगों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया. इनमें वह व्यक्ति भी शामिल है जिसने पुलिस पर ग्रेनेड फेंका था.'' वैद ने कहा कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों ने उन आतंकवादियों के ठिकानों के बारे में सूचना दी जिनके कहने पर उन्होंने हमला किया था.

डीजीपी ने कहा, ''सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की. जब वह उस मकान के निकट आ रहे थे, जहां आतंकवादी छुपे थे, तो आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो आतंकवादी मारे गए.'' उन्होंने कहा कि मारे गए दोनों आतंकवादी स्थानीय थे और हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े थे. डीजीपी ने कहा, ''उनकी पहचान एजाज अैर बशरत के रूप में की गई है.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com