उड़ी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने एक आतंकी को मार गिराया

उत्तरी कश्मीर के उड़ी के जोरावर इलाके में सुरक्षाबलों ने मंगलवार सुबह मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है.

उड़ी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने एक आतंकी को मार गिराया

मारे गए आतंकी के पास से अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए हैं. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • मारे गए आतंकी के पास से अत्याधुनिक हथियार बरामद
  • 4 और आतंकियों के इलाके में छिपे होने की आशंका
  • सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
नई दिल्ली:

कश्मीर के उड़ी के जोरावर इलाके में सुरक्षाबलों ने मंगलवार सुबह मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है. मारे गए आतंकी के पास से अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए हैं. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक करीब 4 आतंकी और भी इस इलाके में छिप हुए हैं. 

यह भी पढ़ें : उड़ी हमले को दोहराने की फिराक में हैं आतंकी, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

सेना के सूत्रों के मुताबिक आतंकी सीमापार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद सुरक्षाबलों की उनपर नजर पड़ गई. सेना ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, जबकि बाकी आतंकियों की तलाश जारी है. इससे पहले रविवार को सेना ने जम्मू कश्मीर के बारामुला के पास उरी सेक्टर के एक गांव में 4 आतंकियों को मार गिराया था. ये आतंकी भी एक हफ्ते पहले ही LOC पार कर उड़ी मे दाखिल हुए थे. इन आतंकियो के पास से पाकिस्तान में बने प्लास्टिक बम सहित कई चीजें सेना ने बरामद की थी.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में उड़ी हमले की जिम्मेदारी लेने वाले लश्कर के पोस्टर हटाए गए

VIDEO:पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, बीएसएफ ने दिया करारा जवाब
सेना के सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक हथियार बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि अभियान जारी है और विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा की जा रही है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com