पाकिस्तान की फिर नापाक हरकत: पुंछ जिले में किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना की चौकियों पर दागे गोले

पाकिस्तानी सैनिकों ने रविवार देर रात करीब साढ़े दस बजे मेंधर सेक्टर के बालाकोट क्षेत्र में बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू की और मोर्टार के गोले दागे. भारतीय सेना के जवानों ने इसका माकूल जवाब दिया.

पाकिस्तान की फिर नापाक हरकत: पुंछ जिले में किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना की चौकियों पर दागे गोले

प्रतीकात्मक तस्वीर.

जम्मू:

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे गांवों और अग्रिम चौकियों पर पाकिस्तान की सेना ने मोर्टार के गोले दागकर संघर्षविराम का उल्लंघन किया. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से रविवार रात मोर्टार के गोले दागे जाने की घटना के दौरान सेना के कुछ जवान घायल हो गए.

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने रविवार देर रात करीब साढ़े दस बजे मेंधर सेक्टर के बालाकोट क्षेत्र में बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू की और मोर्टार के गोले दागे. भारतीय सेना के जवानों ने इसका माकूल जवाब दिया.

जम्मू-कश्मीर पर 'घड़ियाली आंसू' बहाने वाला पाकिस्तान इस साल 2050 बार कर चुका है सीजफायर का उल्लंघन

अधिकारियों ने बताया कि सेना का एक दल नियंत्रण रेखा पर सतर्क बैठा था, उसी दौरान उनके निकट मोर्टार के गोलों से विस्फोट हुआ जिससे ‘कुछ सैनिक' घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों को तत्काल सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया और उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.

जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से छोटे हथियारों और मोर्टार से फायरिंग, सेना ने भी दिया जवाब

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: पाकिस्तान ने पुंछ में दागा मोर्टार, भारतीय सेना ने किया नष्ट



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)