यह ख़बर 01 अक्टूबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

अगली बार रॉबर्ट वाड्रा को बेनकाब करूंगा : स्वामी

खास बातें

  • जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत जुटा रहे हैं।
लखनऊ:

जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत जुटा रहे हैं। स्वामी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं भ्रष्टाचार में रॉबर्ट वाड्रा की संलिप्तता साबित करने के लिए सबूत जुटाने की प्रक्रिया में हूं... अभी मैं इस बारे में कुछ और खुलासा करने नहीं जा रहा।" स्वामी ने 'घोटाले की प्रकृति' जिसमें वाड्रा कथित रूप से संलिप्त हैं, उसके बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। स्वामी ने कहा, "मैं जब कभी भी भ्रष्ट व्यक्तियों को बेनकाब करने का प्रयास करता हूं तो मेरी निष्ठा पर सवाल उठाए जाते हैं।" उन्होंने कहा, "2जी घोटाले में जब मैंने ए. राजा की संलिप्तता उजागर की तो विरोधियों ने मुझे दलित विरोधी बताया। इसी तरह इस घोटाले में जब कनिमोई गिरफ्तार हुईं तो यह कहा गया कि मैंने उन्हें इसलिए बेनकाब किया क्योंकि वह महिला हैं और मैं सामान्य रूप से महिला विरोधी हूं।" स्वामी ने कहा, "यह सब आधारहीन बातें हैं। मैं अपने आरोपों को हमेशा दस्तावेजों से पुष्ट करता हूं और इन दस्तावेजों को मैं व्यक्तिगत रूप से जुटाता हूं।" 2जी घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की खिंचाई करते हुए स्वामी ने कहा, "यहां तक कि घोटाले में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम की भूमिका के संकेत देने वाले दस्तावेज मौजूद हैं लेकिन उन्हें मामले में सह-आरोपी नहीं बनाया गया है...मैं उन्हें सह-आरोपी बनाने का प्रयास करूंगा।" उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और वह इस सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ 'सामंजस्य' बिठाने के लिए तैयार हैं। स्वामी ने कहा, "इस मसले पर हालांकि भाजपा को निर्णय करना है।"


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com