प्रतीकात्मक फोटो
हरियाणा में जाट समुदाय के अल्टीमेटम को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। हरियाणा के तीन ज़िलों सोनीपत, जींद और भिवानी में धारा 144 लगा दी गई है। भिवानी में 29 जुलाई तक धारा 144 लागू रहेगी।
कई इलाकों में पुलिस, केंद्रीय सुरक्षा बलों की गश्त जारी है। सरकार और प्रशासन किसी भी तरह फरवरी जैसे हालात नहीं होने देना चाहते। पुलिसवालों को प्रदर्शन के दौरान हथियारों के प्रयोग के बारे में ट्रेनिंग दी जा रही है।
संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर खास नज़र रखी जा रही है। मोबाइल इंटरनेट जैसी सेवाओं को भी बैन करने पर विचार हो रहा है। केंद्रीय बलों की तैनाती के साथ-साथ सेना को भी अलर्ट रहने को कहा गया है। जाटों ने 5 जून से आंदोलन का अल्टीमेटम दिया है।
सोनीपत में मूनक नहर पर पहरा
5 जून से जाटों का धरना चालू होगा लेकिन सोनीपत में मूनक नहर पर पहरा अभी से बिठा दिया गया है। फरवरी में आंदोलन के दौरान दिल्ली का पानी रोककर जाटों ने खट्टर सरकार की नींद हराम कर दी थी। सरकार का दावा है कि इस बार हालात बिगड़ने नहीं दिए जाएंगे। तैयारी भी मुकम्मल है। सरकार ने इसके लिए राज्य में जरूरत के अनुसार आवश्यक व्यवस्थाएं बनाई हैं, जो प्रमुख रूप से इस प्रकार हैं-
Advertisement
Advertisement