यह ख़बर 11 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

जाट आंदोलन : रिहाई के मुद्दे पर ‘समझौते’ के करीब सरकार

खास बातें

  • ओबीसी कोटे के तहत आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन के दौरान गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों की रिहाई के मुद्दे पर जाट और सरकार एक ‘समझौते’ पर पहुंच गए।
हिसार:

ओबीसी कोटे के तहत आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन के दौरान गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों की रिहाई के मुद्दे पर जाट और सरकार एक ‘समझौते’ पर पहुंच गए।

जाटों, खाप सदस्यों और राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के बीच तीन घंटे तक चली बैठक के बाद हरियाणा के मुख्य संसदीय सचिव धर्मवीर सिंह ने बताया कि जाटों को आश्वासन दिया गया है कि आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किए गए समुदाय के सभी सदस्यों को कानून के अनुरूप रिहा किया जाएगा।

धर्मवीर ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के ओएसडी एमएस चोपड़ा और हिसार के पूर्व सांसद जय प्रकाश के साथ गतिरोध का समाधान निकालने के लिए जाटों से बात की। उन्होंने कहा कि जाटों को आश्वासन दिया गया है कि हरियाणा सरकार जाटों के लिए आरक्षण मुद्दे पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिश मिलते ही इसे केंद्र को भेज देगी।

धर्मवीर ने बताया कि यह फैसला किया गया है कि कथित पुलिस गोलीबारी में मारे गए युवक का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
इस हफ्ते कथित पुलिस गोलीबारी में मारे गए युवक का शव रेल पटरियों के पास रखा हुआ है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

संदीप छह मार्च को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में मारा गया था।