यह ख़बर 08 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

जयललिता जमानत के लिए खटखटाएंगी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

नई दिल्ली:

भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद जयललिता को कर्नाटक हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है। हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि जयललिता की ओर से आज सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जा सकता है।

मंगलवार को पहले सरकारी वकील ने सशर्त जमानत पर ऐतराज न करने की बात कही, जिससे यह गलत खबर चल पड़ी कि जयललिता को जमानत मिल रही है, जिससे जयललिता के समर्थक जश्न मनाने लगे, लेकिन उनका यह जश्न ज्यादा देर तक नहीं चला।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हाईकोर्ट ने जमानत देने और सजा स्थगित करने की अर्जियां खारिज करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में सशर्त जमानत दी जाती रही है, लेकिन अदालत भ्रष्टाचार पर सुप्रीम कोर्ट की ताजा टिप्पणी के मुताबिक चल रही है और सुप्रीम कोर्ट ने हाल में भ्रष्टाचार को मानवाधिकार का उल्लंघन और समाज का दुश्मन बताया है हालांकि वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने ध्यान दिलाया कि ऐसी ही हालत में लालू यादव को जमानत मिल चुकी है, लेकिन जज रजामंद नहीं दिखे। इसके बावजूद सरकारी वकील ने सशर्त जमानत पर ऐतराज नहीं किया। अब जयललिता के सामने सुप्रीम कोर्ट में ही अर्जी का विकल्प बचा है।